संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
उसके कब्जे से 09 एन्ड्रॉयेड मोबाइल फोन(कीमत लगभग 03 लाख रुपये) बरामद किया गया।
सोनभद्र। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक अनपरा पंकज पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में अनपरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.09.2024 को आवेदक प्रिन्स राज गुप्ता पुत्र श्याम सुन्दर गुप्ता निवासी ग्राम डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र के घर के बरामदे में चार्ज में लगा मोबाइल को अभियुक्त बब्बी धरिकार पुत्र सतेन्दर धरिकार निवासी ग्राम डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र द्वारा चोरी कर लिया था जिसके सम्बन्ध में थाना अनपरा में मु0अ0सं0 135/2024 धारा 305(A)BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया है जिससे सम्बन्धित वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी गयी मोबाइल की बरामदगी की हेतु थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा सक्रियता से घटना का खुलासा करते हुए घटना में वांछित अभियुक्त बब्बी धरिकार पुत्र सतेन्दर धरिकार निवासी ग्राम डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को मुखबिर की सूचना पर ममुआर तिराहे से दिनांक 06.09.2024 को समय 16.45 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त बब्बी धरिकार उपरोक्त के कब्जे से दिनांक 01.09.2024 को पिन्स राज गुप्ता के बरामदे से चोरी किया हुआ वीवो का मोबाइल समेत कुल 09 अदद अन्य चोरी के एन्ड्रॉयेड मोबाइल फोन बरामद किया गया बरामद मोबाइल की कीमत लगभग 3 लाख रुपये है तथा अभियुक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
*अभियुक्त का विवरण-*
1.बब्बी धरिकार पुत्र सतेन्दर धरिकार निवासी ग्राम डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 20 वर्ष।
*बरामदगी का विवरण-*
01. मोबाइल VIVO T2X 5G जिसका EMEI NO 1-865230067674058,EMEI NO 2-865230067674041 आसमानी कलर
02. OPPO A16 जिसका EMEI NO 1-862106054857257,EMEI NO 2-862106054857240 गहरा मैटलिक कलर)
03. VIVO Y33T EMEI NO 1-865594064004894,EMEI NO 2-865594064004886 (गोल्डेन कलर)
04. सैमसंग एन्ड्राइड फोल्डिग मोबाइल कैमरा वाला भाग काला व शेष बाडी स्लेटी कलर का है
05. सैमसंग मोबाइल सफेद रंग का
06. मोबाइल फोन realme आसमानी कलर का
07. POCO 5G मोबाइल
08. सैमसंग मोबाइल काले रंग
09. मोबाइल OPPO रंग काला
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
1 उ0नि0 अशोक सिंह थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
2 का0 राजू कुमार थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।
3.का0 मनीष कुमार भारती थाना अनपरा जनपद सोनभद्र।