देवरिया, निज संवाददाता। पिछले दिनों गौरीबाजार स्टेशन पर स्केटिंग करने वाले युवक को देवरिया आरपीएफ ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। युवक ने स्केटिंग का वीडियो पिछले दिनों फेसबुक पर अपलोड किया था। इसे लेकर किसी ने रेलवे बोर्ड पर ट्यूट कर शिकायत किया था। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के रहने वाले शिवचरण उर्फ गोलू पुत्र त्रिलोकी नाथ स्केटिंग करता था। वह गौरीबाजार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर स्केटिंग करता था। इसका वीडियो बनाकर वह अपने फेसबुक और सोशल मीडिया पर अपलोड करता था। जिसमें रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के बीच स्केटिंग करता था। इस पर किसी ने युवक के सोशल साइट पर लगे वीडियो को रेलवे बोर्ड को ट्यूट कर दिया। इसे रेलवे बोर्ड ने गंभीरता से लेते हुए जांच कर कार्यवाई का निर्देश दिया। देवरिया सदर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक सूरज यादव और हेड कांस्टेबल सत्येन्द्र और घनश्याम के साथ शुकवार की देर शाम को छापेमारी कर युवक को दबोच लिया। पूछताछ में युवक ने स्टेशन पर स्केटिंग की बात स्वीकार किया। रेलवे अधिनियम में युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया।