बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। फेक आईडी से आपत्ति जनक और अश्लील पोस्ट कर नगर पालिका परिषद गौरा बरहज का तापमान बढ़ाने वाले भाजपा नेता को हिरासत में लेने का बाद दूसरे दिन भी पुलिस जांच में जुटी रही। पुलिस को शक कि इस मामले में भाजपा नेता अकेले नहीं बल्कि उसके कुछ और शागिर्द भी हो सकते है।
नगर पालिका बरहज की चेयरपर्सन श्वेता जायसवाल ने एक सप्ताह पूर्व पुलिस अधीक्षक को प्रतिवेदन सौंप कर फेंक आईडी से फेसबुक और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर उनकी और उनके परिवार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा साइबर सेल को जांच का निर्देश दिया था। बरहज थाने में नंदना वार्ड पश्चिमी निवासी नवीन जायसवाल पुत्र विजय जायसवाल पर मुकदमा दर्ज कर साइबर सेल जांच में जुट गया।
साइबर सेल की टीम ने पांच दिनों तक इस पर काम करती रही। जांच में आरोपी व्यक्ति के अलावा कुछ और लोगों की संलिप्तता सामने आई। भाजपा नेता ने पूछताछ के दौरान उसके पास से कई सिम और मोबाइल मिले। एक सिम भलुअनी की एक महिला के नाम पाया गया।
पुलिस ने उसे भी हिरासत में पूछताछ की तो उसने बताया कि सिम जरूर मेरे नाम का है किंतु यह सिम उसने नही खरीदा है। इसमें एक दुकानदार द्वारा उसके आधार का प्रयोग किया गया है। पुलिस ने दुकानदार को भी उठाया किंतु इस मामले में उनकी संलिप्तता की बात सिद्ध न होने पर दोनों को छोड़ दिया गया।
इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए कुछ और लोगों से पूछताछ की गई है। शीघ्र ही मामले का खुलाशा कर दिया जाएगा।