तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। तरकुलवा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन इंटर कालेजो में पढ़ने वाली छात्राएं रॉयल ब्रदर्स के आतंक से स्कूल जाने से कतराने लगी हैं। वह कभी किसी छात्रा पर छिटाकसी व छेड़खानी करने लगते हैं। पुलिस छिटाकसी को लेकर बुधवार को हुई मार पीट में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के हरैया, सोहनरिया, नारायणपुर, महुआपाटन, बसंतपुर में पढ़ने वाली छात्राएं रॉयल ब्रदर्स के आतंक से पीड़ित है, लेकिन लोग लाज के भय से परिजनों को इसकी जानकारी नहीं दे पा रही हैं। बुधवार की शाम कुछ छात्राएं सोहनरिया से पढ़कर वापस घर आ रही थी। इस दौरान रास्ते में रॉयल ब्रदर्स गुट के लड़के छिटाक़सी करने लगे, जिसका कालेज में पढ़ने वाले गांव के ही एक छात्र ने विरोध किया तो उसको मारपीट कर घायल कर फरार हो गए।
यह गुट दो साल पहले भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता था, लेकिन पूर्व कप्तान श्रीपति मिश्रा से लोगों ने शिकायत की थी। उनके आदेश पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। तब से यह सब शांत थे, लेकिन फिर यह गुट सक्रिय हो गया है।
वह कॉलेज जाने के समय मोड़ पर बाइक लेकर खड़ा रहते हैं और आने जाने वाली छात्राओं पर छीटाकसी करते हैं। उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि मामला संज्ञान में है, पुलिस गस्त बढ़ा दी गई है। इस मामले में दो लोगों का शांतिभंग में चालान किया गया है।