संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट। हिण्डाल्को द्वारा संचालित आदित्य बिड़ला इण्टरमीडिएट कॉलेज, रेणुकूट में गुरूवार को शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपने गुरुजनों के सम्मान में एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य दयानन्द शुक्ल व उप-प्रधानाचार्य विजय भागवत पाटिल ने माँ सरस्वती जी की प्रतिमा व भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। तदोपरान्त विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने डॉ0 राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। छात्र प्रमुख करन कनौजिया व छात्रा प्रमुख दिव्यांशी चौबे ने प्रधानाचार्य जी व उप-प्रधानाचार्य का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रधानाचार्य व उप-प्रधानाचार्य ने उद्घोषणा कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरूआत की। इस अवसर पर छात्रा अमीना खान ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में जहाँ छात्र -छात्राओं ने खूबसूरत स्वागत प्रस्तुत किया वहीं छात्राओं के समूह नृत्य ने खूब वाहवाही बटोरी। विद्याथियों द्वारा तैयार कवि सम्मेलन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। हिन्दी नाटक ’’गुरू दक्षिणा’’ की प्रस्तुति बेहद शानदार रही। छात्रों द्वारा अपने गुरूजनों के लिए कई खेलों का आयोजन भी किया गया जिसका सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने जमकर लुत्फ उठाया। कार्यक्रम के अन्त में प्रधानाचार्य जी ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को उपहार कूपन देकर सम्मानित किया और कहा उत्कृष्ट समाज व राष्ट्र का निर्माण बिना शिक्षक के संभव ही नहीं है। साथ ही कहा कि बिना शिक्षक के मार्गदर्शन के कोई भी सफल नहीं होता है, आज के युग में शिक्षक होना सिर्फ मान सम्मान की नहीं गौरव की भी बात है। उप-प्रधानाचार्य जी ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षक ही समाज में ऐसा व्यक्ति है जो बिना किसी स्वार्थ के राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को सही दिशा दिखाने के लिए सदैव तत्पर रहता है। विद्यालय की सत्र 2024-25 हेतु गठित बाल संसद द्वारा संयोजित इस कार्यक्रम का संचालन छात्रा स्नेहा चौबे ने किया तथा छात्रा प्रमुख दिव्यांशी चौबे ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान व भोजन के साथ सम्पन्न इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा।