ब्यूरो रिपोर्ट भोपाल।
भोपाल। अखिल भारतीय संत सनातन सेवा समागम संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण मालवीय ने कहा कि जब हम एकजुट होकर सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने का काम करेंगे तभी हम आगे बढ़ेंगे। हमें सनातन धर्म को बचाने के लिए संकल्प लेने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मुगल शासन काल से ही हिंदुओं में फूट डालो और शासन करो नीति अपनायी गयी है. इसका परिणाम है कि हिंदुस्तान में मंदिरों को तोड़ा गया व हिंदुओं के साथ अत्याचार किया गया और आज भी किया जा रहा है. आज हम जाति समाज में बंटे हुए हैं, जिसे दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि नशापान व अंधविश्वास छोड़ शिक्षा को महत्व देते हुए आगे बढ़ने की जरूरत है. कहा कि अपने धर्म व संस्कृति को लेकर अपने बच्चों को जानकारी देने की जरूरत है, तभी हमारा आने वाला समाज का समय उज्जवल होगा और हम सुरक्षित रहेंगे.