देवरिया, निज संवाददाता। सरकारी 108 नंबर की एंबुलेंस गुरुवार को बस स्टैंड के पास खराब हो गई। यह गाड़ी भलुअनी से रोगी लेकर मेडिकल कालेज आई थी। यहां से छोड़ने के बाद वापस जा रही थी। खराब एंबुलेंस की जगह दूसरी गाड़ी को लगा दिया गया। बरहज स्वास्थ्य केंद्र से सम्बद्ध एक 108 नंबर की एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भलुअनी से रोगी लेकर महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की इमरजेंसी में छोड़ा। इसके बाद एंबुलेंस अगले मिशन को निकल गई। बस स्टैंड पर पहुंचते ही एंबुलेंस का गियर वायर टूट गया। इसकी जानकारी होते ही एंबुलेंस कोआर्डिनेटर राहुल पांडेय ने मैकेनिक को मौके पर भेजा।
मैकेनिक ने वायर को किसी तरह जोड़कर गाड़ी को मरम्मत के लिए गोरखपुर भेज दिया। खराब गाड़ी की जगह स्पेयर में खड़ी दूसरी एंबुलेंस को रवाना कर दिया गया। सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि खराब एंबुलेंस के स्थान पर वैकल्पिक एंबुलेंस को लगा दिया गया है।