सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सीएचसी सलेमपुर के अधीक्षक डॉ अतुल कुमार ने गुरुवार को प्राइवेट हास्पिटल व अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर छापेमारी की। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचने की संचालको को सूचना मिलते ही अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड व क्लीनिक, हास्पिटल के संचालक ताला बन्द कर फरार हो गए। इस दौरान नवलपुर चौराहे पर दो प्राइवेट हॉस्पिटल खुले मिलने पर अधीक्षक ने संचालकों को नोटिस देते हुए उन्हें दो दिन के अंदर अपनी रजिस्ट्रेशन पेपर के साथ कार्यालय में प्रस्तुत होने का निर्देश दिया।
अधीक्षक डॉ अतुल कुमार ने बताया कि टीम को लेकर मैं स्वयं नवलपुर चौराहे स्थित जीवन ज्योति हेल्थ केयर सेंटर एवं एमएम क्लीनिक पर छापेमारी करने गए थे। दोनों प्राइवेट हॉस्पिटल के संचालकों से रजिस्ट्रेशन का कागजात मांगा तो कोई कागजात नहीं दिखा सके। जिसे गंभीरता से लेते हुए अस्पताल बंद कराकर नोटिस दे उन्हें दी गई है। उन्हें दो दिन के अंदर सीएचसी कार्यालय पर कागजात के साथ संचालक पहुंचे। कागजात नहीं मिलने पर हॉस्पिटल को सील कर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।