मध्यप्रदेश में उज्जैन जिले के महिदपुर में गुरुवार को ड्यूटी के दौरान तहसीलदार इरशाद खान पर दो युवकों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब उन्होंने मेले में तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद करने के लिए कहा। इस बात से डीजे मालिक नाराज हो गया और उसने उन पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे तहसीलदार के सिर में गम्भीर चोट आ गई और उन्हें गम्भीर हालत में झारड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ा, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
यह घटना उज्जैन जिले से 65 किलोमीटर दूर महिदपुर के रूपाखेड़ी गांव में हुई। जहां गुरुवार को बाबा रामदेव के मेले में चल समारोह निकाला जा रहा था। जिसमें डीजे साउंड वाला तेज आवाज में गाना बजा रहा था। संयोगवश उसी समय मेले में स्थानीय विधायक का भी कार्यक्रम चल रहा था। ऐसे में तहसीलदार ने माइक के जरिए डीजे वाले से आवाज बंद करने को कहा, लेकिन वो नहीं माना।
इसके बाद तहसीलदार पटवारी के साथ उसे समझाने गए कि जब तक विधायक का कार्यक्रम चल रहा है, वह डीजे को थोड़ी देर के लिए बंद कर ले। उस वक्त डीजे साउंड के वाहन पर दो लड़के बैठे थे। उनमें से किसी एक ने तहसीलदार के सिर पर डंडा या लोहे की रॉड मारी जिससे तहसीलदार घायल हो गए। उन्हें पकड़कर उनके वाहन में बैठाया गया और उपचार के लिए समुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उनके सिर में तीन टांके आए। डॉक्टरों ने उन्हें उज्जैन रेफर किया है ओर साथ ही MRI कराने के लिए भी कहा है।
तहसीलदार इरशाद खान का कहना है कि डीजे साउंड वाहन पर बैठे दो लोगों में से किसी एक ने लोहे की रॉड या लाठी से मुझ पर हमला कर दिया। सबकुछ इतना जल्दी हुआ कि मैं कुछ समझ नहीं पाया कि किस चीज से हमला किया गया है। तहसीलदार ने थाना प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी ने एक लड़के को पकड़ा भी था लेकिन बाद में छोड़ दिया।
वहीं इस बारे में जानकारी देते हुए एएसपी नितेश भार्गव ने कहा कि, ‘डीजे बजाने पर बैन लगा हुआ है। इसके बाद भी डीजे बजाया जा रहा था। तहसीलदार पर हमला करने वाले का डीजे जब्त कर लिया गया है। आरोपी चिकली गांव के रहने वाले हैं और आपस में दोनों भाई है। दोनों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी डीजे संचालक धीरज और विनोद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर महिदपुर थाना लाया गया है।’
पुलिस का कहना है कि थाना झारड़ा क्षेत्र अंतर्गत गांव में डीजे बंद कराने की बात को लेकर दो असमाजिक तत्वों द्वारा महिदपुर नायब तहसीलदार मोहम्मद इरशाद पर हत्या का प्रयास कर जानलेवा हमला किया गया, जिस पर थाना झारड़ा पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों विनोद पिता नैन सिंह और धीरज पिता नैन सिंह को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 195/2024 धारा 109,132,121(1),221,3(5) बीएनएस व म.प्र कोलाहल अधिनियम का दर्ज किया गया साथ ही आरोपियों से डीजे भी जब्त किया गया है।
रिपोर्ट विजेन्द्र यादव