मध्य प्रदेश के आगर में एक परिवार के तीन सदस्यों ने एक-एक कर आत्महत्या कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। मरने वाले बेटा, बहू और बेटे का पिता है। पहले पिता ने आत्महत्या की, इसके बाद बेटे और बहु ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। मरने से पहले दोनों ने वीडियो बनाई और दोस्त को शेयर की। इस आधार पर पूरी बात सामने निकल कर आई। लाइव वीडियो में पति पत्नी ने मौत के पीछे किसी का हाथ नहीं होना बताया है। उन्होंने खुद को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि वे बहुत परेशान हो चुके हैं। ऐसे में अपने बच्चे को भी दुनिया में नहीं लाना चाहते। उन्होंने कहा कि हमारी मौत के बाद किसी को परेशान ना किया जाए। ये है, इन तीनों सदस्यों के मरने की वजह…
बहू ने की पुलिस कंप्लेन तो ससुर ने खाया जहर
मामला आगर के नलखेड़ा के वार्ड 14 का है। ससुर संतोष गोस्वामी पर 2 दिन पहले उनकी गर्भवती बहु रानी गोस्वामी ने प्रताड़ना का आरोप लगाया था। बहू ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद ससुर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। परिजन पिता की मौत का जिम्मेदार बेटे गोपाल और बहू रानी को बता रहे हैं।
पिता की मौत का जिम्मेदार बेटा-बहू को ठहराया
पिता की मौत का जिम्मेदार घरवालों ने बेटे बहू को ठहराना शुरू कर दिया। इसके बाद गोपाल ने आत्महत्या करने की कोशिश की। उसने पचोर में रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या करने की कोशिश भी की, लेकिन उसके दोस्त उसे ढूंढ़कर घर ले आए। इसके बाद भी घर वालों ने नहीं अपनाया और बेटे-बहू को तीसरे दिन के कार्यक्रम में आने से रोक दिया।
शराब में मिलाकर पिया जहर
गोपाल पत्नी रानी के साथ नलखेड़ा के लिए निकला था। घर से ये कहकर निकले कि तीसरे में जा रहे हैं। मगर रास्ते में परिवार वालों से बात हुई तो उन्होंने आने से मना कर दिया। इसके बाद दोनों सुनसान इलाके में गए और शराब में मिलाकर जहर पी लिया। दोनों ने जहर खाने से पहले वीडियो बनाया और दोस्त को भेज दिया। वीडियो के जरिए परिजनों को दोनो के बारे में पता चला।
वीडियो में बताई जगह पर मिले शरीर
मृतक गोपाल के दोस्त शैलेंद्र कुशवाहा ने बताया कि वीडियो में बताई जगह उज्जैन रोड पर कृषि विज्ञान केंद्र के पास का सुनसान इलाका था। हम पहुंचे तो दोनों की हालत गंभीर थी। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले गए, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही गोपाल की मौत हो चुकी थी। वहीं पत्नी की मौत इलाज के दौरान हो गई।
मरने से पहले बताई अंतिम इच्छा
लाइव वीडियो में पत्नी रानी कहती नजर आ रही है की दोनों ने जहर खुद खरीदा है। उन्हें किसी ने मजबूर नहीं किया। युवक ने वीडियो में कहा कि हम दोनों एक साथ अपनी मर्जी से जान दे रहे हैं। हमारी मौत के बाद शवों को एक साथ पास-पास दफनाया जाए। यही हमारी अंतिम इच्छा है। इसके साथ युवक ने कहा कि मेरे दोस्त बहुत अच्छे हैं। इसमें उनकी कोई गलती नहीं है।