बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज उपजिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय में एक मुकदमे की सुनवाई के दौरान वादकारी और अधिवक्ता भिड़ गए। दोनों तकरार होने लगी। कहा सुनी देख आस पास के लोग कोर्ट में पहुंच गए ।इसी बीच किसी ने इस घटना की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालाकि की हिंदुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टी नहीं करता। मामला ससराव गांव के बचई बनाम ओमप्रकाश का होना बताया जाता है।
बुधवार को उपजिला मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के दौरान ही एक पक्ष दूसरे पक्ष के अधिवक्ता से नोक झोंक करने लगा। बात इतना बढ़ गई की कोर्ट करना छोड़ उपजिलामजिस्ट्रेट अंगद यादव, तहसीलदार अरुण कुमार ,नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य को मामले को सुलझाने के लिए लोगो के बीच तक जाना पड़ा। किसी तरह अधिकारियों के समझाने बुझाने पर मामला शांत हुआ।
उपजिलाधिकारी अंगद यादव ने कहा कि सुनवाई के दौरान एक तथ्य को लेकर कहा सुनी हो गई। दोनों पक्षों को बैठाकर विवाद का सुलझा दिया गया है।