मध्यप्रदेश के जबलपुर में 70 से अधिक छात्राओं को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। छात्राओं की न्यूड पिक्चर जेनरेट करके उन्हें ब्लैकमेल किया जा रहा है। अब तक 25-30 छात्राएं इसका शिकार हो चुकी है। इनमें बीए फर्स्ट से लेकर बीए फाइनल ईयर तक की छात्राएं शामिल हैं। मामले की जानकारी सामने आने पर ABVP ने छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय के बाहर प्रदर्शन कर कॉलेज के प्रिंसिपल को शिकायत की है। उसके बाद पुलिस में भी मामले को लेकर शिकायत की गई है।
पुलिस ऑफीसर बनकर कर रहा ब्लैकमेल
यह मामला जबलपुर के थाना मदन महल क्षेत्र में स्थित शासकीय मानकुंवर बाई महिला महाविद्यालय का है। महाविद्यालय की छात्राओं के व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेज कर उन्हें ब्लैकमेल करने का मामला है। जानकारी के अनुसार यह मामला बीते दो सप्ताह से चल रहा है। गुरुवार को अखिल विद्यार्थी परिषद ने प्रदर्शन कर पुलिस और प्रिंसिपल को शिकायत दर्ज कराई है। छात्राओं से मिली जानकारी के अनुसार उनके वॉट्सऐप पर गंदे वीडियो और मैसेज किए गए। लड़कियों ने बताया कि उन्हें एक शख्स पुलिस ऑफिसर बनकर कॉल कर रहा है। वो कहता है कि गंदे वीडियो देखती हो इसकी शिकायत तुम्हारे पेरेंट्स से करूंगा। बचना चाहती हो तो पैसे देने होंगे।
3 हजार से लेकर 20 हजार तक किए ट्रांसफर
बताया जा रहा है कि 50 से ज्यादा छात्राओं ने घबराकर 3 हजार रुपए से लेकर 20 हजार रुपए तक आरोपी के बताए नंबर पर ऑनलाइन ट्रांसफर किए हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्र इकाई ने महाविद्यालय में प्रदर्शन कर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। छात्राओं ने बताया कि 70 से अधिक लड़कियों को अश्लील वीडियो और फोटो भेजे गए हैं। एक छात्रा ने बताया कि फ्रॉड की धमकी से घबराकर उसने 1500 रुपए ट्रांसफर कर दिए।
तुम्हारे घर पुलिस पहुंच रही है, जल्द पैसे ट्रांसफर करो
एक छात्रा के मुताबिक गुरुवार दोपहर मुझे भी कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम गोरखपुर थाने में पदस्थ एसआई विक्रम गोस्वामी बताया। उसने कहा कि तुम्हारे खिलाफ थाने में शिकायत आई है। तुम्हारे नंबर से किसी को न्यूड वीडियो और फोटो भेजे गए हैं। अब जल्द तुम्हारे घर पर पुलिस आ रही है। जल्द पैसे ट्रांसफर कर दो। छात्रा ने इसकी शिकायत कॉलेज मैनेजमेंट से की। कॉलेज में पढ़ने वाली एक और छात्रा का कहना है,दो दिन से मेरे वॉट्सऐप पर भी गंदे वीडियो और फोटो भेजे जा रहे हैं।
कॉलेज प्रशासन ने दर्ज कराई शिकायत
शासकीय कॉलेज की प्रबंधक डॉ संध्या चौबे का कहना है कि गुरुवार छात्राओं की शिकायत सामने आई है। कुछ छात्राओं ने डर के कारण पैसे भी दे दिए हैं। इस पूरे मामले की शिकायत जबलपुर कलेक्टर, एसपी, महिला थाने और मदन महल थाने में लिखित में दी है। पुरे मामले में जांच की जा रही है कि आखिर कैसे छात्राओं के मोबाइल नंबर फ्रॉड तक पहुंचे।