संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
चोपन सोनभद्र। गुरूवार को जुगैल थाना क्षेत्र के चतरवार गांव में दोपहर बाद तेज चमक गरज के साथ बारिश के दौरान घर के आंगन में खेल रही की एक किशोरी की मौत हो गई जबकि उसकी मां घायल हो गई ।वही सेमिया गांव में एक महिला भी आकाशीय बिजली के चपेट में आकर घायल हो गई।जानकारी के मुताबिक चतरवार गांव की लल्ला की 6 वर्षीय पुत्री आरती आँगन में खेल रही थी कि अचानक तेज गरज चमक के साथ हुई बारिश में आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौत हो गई।वही माँ इशरी देवी पत्नी लल्ला उम्र 45 वर्ष घायल हो गई वहीं सेमिया गांव की सोनी उम्र 22 वर्ष पत्नी सूरज भी आकाशीय बिजली के चपेट में आने से घायल हो गई तीसरी घटना दोपहर घर मे लगे टेबल पंखा में बिजली उतरने से पतंगी उम्र 48 वर्ष पुत्र लक्षणधारी निवासी सेमिया गंभीर रूप से घायल हो गये।सभी घायलों को एम्बुलेंस से चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद भर्ती कर इलाज चल रहा है। वहीं सुचना पर पहुंची पुलिस अग्रीम कार्यवाही में जुट गई|