संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के डाला बारी में स्थित जय मां शारदा फिलिंग पेट्रोल पंप के सामने बृहस्पतिवार दोपहर लगभग 11:40 बजे माता प्रसाद के खदान से बोल्डर लाद कर ओवर ब्रिज पर चढ़ने के दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बाइक को टीपर ने जोरदार धक्का मार दिया वहीं घटना में बाइक सवार देवलाल निवासी प्रीत नगर जो की बाल बाल बच गया बताया जा रहा है बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने टीपर को अपने कब्जे में लेते हुए अग्रीम कारवाई में जुटी हुई है वहीं स्थानीय लोगों के साथ राहगीरों का कहना है कि वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग से कुछ ही दूरी पर संचालक माता प्रसाद की पत्थर का खदान संचालित होता है जहा खनन संचालकों द्वारा खनन नियमावली को ताख पर रखते हुए हैवी ब्लास्टिंग बड़े ही जोरों पर धड़ल्ले से करवाया जाता है जिसके उपरांत भारी भारी आधा दर्जन से अधिक पोकलेन मशीनों से सैकड़ों की संख्या में टीपरों पर बोल्डर लोडकर मानक के विपरित प्लांट पर परिवहन किया गया वहीं टीपर चालक टीपर को सर्विस रोड से ओवर ब्रिज पर तेज रफ्तार से घुमा देते हैं जिससे कि सड़क चलने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है जिसके चलते पूर्व में कई सड़क दुघर्टना भी हो चुकें। लेकिन खदान संचालकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है वह अपनी जेब भरने में लगे रहते हैं दुसरे की जान जाए तो जाए वहीं राहगीरों ने यह भी कहा कि आए दिन खनन क्षेत्र से निकलने वाले ओवर स्पीड टीपरों से जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं जबकि टीपर चालक ज्यादा ट्रिप लगाने के चक्कर में ओवर स्पीड से चलाने से बाज नहीं आते हैं। बोल्डर परिवहन करने वाले टीपरो की वजह से ही स्टेट हाइवे पर आए दिन छोटे बड़े पत्थर देखने को मिल जाते हैं जो बड़े दुर्घटना को दावत देते रहते हैं।
जिस पर शासन प्रशासन ध्यान नहीं देता है।