संवाददाता। जय प्रकाश सिंह।
सोनभद्र। शिक्षक समाज एवं राष्ट्र की रीढ़ है,उसके कंधों पर देश की तक़दीर है|” इस उक्ति को सार्थक बनाने के उद्देश्य से डी.ए.वी.परासी में अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की नज़ीर पेश की गई। आज के इस आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या रचना दुबे ने डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर विशेष पर कक्षा ग्यारह और बारहवीं के बच्चों द्वारा प्रतीकात्मक आदर्श शिक्षण प्रस्तुत किया गया बच्चे शिक्षक के प्रतिरूप में बहुत उत्साहित एवं प्रफुल्लित दिखे | इस क्रम में बच्चों द्वारा संचालित एवं आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने पूरे विद्यालय परिसर को गुरूजनों के प्रति श्रद्धा भाव से सराबोर कर दिया | इस खास मौके पर अपने प्रेरक उद्बोधन में प्राचार्या ने बच्चों को अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा भाव रखते हुए उनके द्वारा पढ़ाये गए पाठों को आत्मसात करने एवं उनकी आज्ञा का पालन करते हुए उनके निर्देशन एवं सलाह से अपने जीवन को सँवारने की सीख दी इसके साथ ही उन्होंने शिक्षक राष्ट्रपति डॉ.राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेते हुए उनके द्वारा बताये गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।