मध्य प्रदेश में मांस से भरा एक ट्रक पकड़ा गया है। बर्फ के बीच ट्रक में करीब 16 टन मीट रखा हुआ था। दरअसल, सिवनी में एक संदिग्ध ट्रक को हिंदूवादी संगठन ने छिंदवाड़ा रोड के बाईपास पर रोका। उसकी तलाशी ली गई। ट्रक बिहार से हैदराबाद जा रहा था। हिंदूवादी संगठनों का दावा है कि ट्रक में मिला मांस गाय का है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को पकड़ा है।
हिंदूवादी नेताओं ने गोमांस होने का किया दावा
जानकारी के मुताबिक, बजरंग दल की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और ड्राइवर से पूछताछ की गई। ड्राइवर के पास मांस से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद 3 लोगों को हिरासत मे लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। हिंदूवादी नेताओं का दावा है कि ट्रक में करीब 16 टन गोमांस रखा हुआ है।
बर्फ के बीच में रखा था मांस
जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार सुबह सात बजे के करीब की है। ट्रक में बर्फ में दबाकर 16 टन मांस को भरकर ले जाया जा रहा था। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली कि बिहार से हैदराबाद की ओर जा रहे एक ट्रक में कथित गौमांस रखा हुआ है। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता ट्रक पर नजर बनाए हुए थे। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया गया और ट्रक को कब्जे में ले लिया गया।
मांस की कराई जा रही जांच
सिवनी पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के अनुसार गुरुवार सुबह मुखबिर से इसकी सूचना मिली थी। इनपुट पर नागपुर रोड पर नाकाबंदी की गई थी। जहां एक ट्रक में 12 टन से अधिक, जो मांस या बीफ है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। वहीं मौके से 3 लोगों को हिरासत में लिया गया है। साथ ही ट्रक को भी कब्जे में लिया गया है। मामले में आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में लगातार गोमांस और गाय की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने गायों की अवैध तस्करी और हत्या पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पिछले कुछ महीने पहले सिवनी जिले में गायों समेत 60 से ज्यादा गोवंशीय पशुओं की हत्या के मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सिवनी जिले को गौ तस्करी का ट्रांजिट पॉइंट माना जाता रहा है। पिछले छह महीने में पुलिस ने यहां 55 से ज्यादा कार्रवाई की है