देवरिया, निज संवाददाता। एनएच 727 ए देवरिया बाईपास से प्रभावित किसानों की मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन एवं भूमि बचाओ संघर्ष समिति ने सयुक्त रूप से बुधवार को विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह को पत्रक देकर किसानों के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की। किसानों ने 2024 के बाजार मूल्य से चार गुना मुआवजा देने की मांग।
ज्ञापन में किसानों के किसान के अंश को यूनिट मानकर मुआवजा वितरण करने, शहरी या ग्रामीण किसानों के गाटा में 101 एयर से अधिक रकबे पर 2/3 की कटौती नहीं करने, मुआवजे में ग्रामीण एवं शहरी दो ही क्षेत्र का जिक्र है इसलिए ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को वर्तमान बाजार मूल्य का चार गुना मुआवजा एवं शहरी क्षेत्रों में वर्तमान बाजार मूल्य का दो गुना मुआवजा देने की मांग किया। एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने ज्ञापन को पढ़ने के बाद एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव को फोन कर कहा कि 727 ए देवरिया बाईपास से प्रभावित किसानों के जमीन में किसी प्रकार की कटौती नहीं करना है, किसानों को भूमि अधिग्रहण कानून के तहत बाजार मूल्य का चार गुना मुआवजा देना है।
ज्ञापन देने वालो में भाकियू के पूर्वी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष किसान नेता विनय सिंह सैंथवार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अरविंद कुमार सिंह, भाकियू के जिला कोषाध्यक्ष चंद्रदेव सिंह, नीरज मिश्रा,भूमि बचाओ संघर्ष समिति के सुग्रीव मिश्रा, अजय चौरसिया, विजय चौरसिया, विजय सिंह, नागेन्द्र सिंह,गोपाल, विनय पांडेय, शैलू सिंह, कृष्ण मोहन तिवारी, पलटू बाबू आदि मौजूद रहे।