देवरिया, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले के विभिन्न बाजारों से बुधवार को मीट, मछली व अंडा के 18 नमूने एकत्रित किए। इन नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजने की तैयारी है।
टीम ने सलेमपुर तहसील क्षेत्र से तीन नमूने, सदर तहसील से दो, नगर पालिका क्षेत्र देवरिया से 13 नमूने संग्रहित किए गए। इसमें अंडे के छ: नमूने, मछली के छ: नमूने, मुर्गी के मांस के पांच नमूने व बकरे के मांस का एक नमूना जांच लिए संग्रहित किया गया। सभी नमूनों की जांच के लिए हरियाणा के गुरुग्राम स्थित एनएबीएल प्रयोगशाला में भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। टीम ने सभी दुकानदारों को नियमानुसार लाइसेंस लेकर साफ सफाई रख कर व्यवसाय करने के निर्देश दिए गए। टीम में प्रेमचंद, श्रीराम यादव, घनश्याम वर्मा, मानवेंद्र कुमार व नेहा त्रिपाठी खाद्य सुरक्षा अधिकारी शामिल रहे।