देवरिया, निज संवाददाता। मुख्य राजस्व अधिकारी जलराजन चौधरी ने रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम जंगल तरैनी में 35.18 एकड़ व परसा जोकहा में 0.66 एकड़ सिलिंग में निकली भूमि का भूमाफियाओं द्वारा अनाधिकृत क्रय-बिक्रय कर राज्य सरकार को क्षति पहुंचाने को गंभीरता से लिया हैं। उन्होंने रूद्रपुर के उप जिलाधिकारी को इस मामले में कार्यवाही कर इसकी खतौनी की प्रति तीन दिन में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
जिला कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष वृजबांके तिवारी ने रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम जंगल तरैनी में 35.18 एकड़ व परसा जोकहा में 0.66 एकड़ सिलिंग में निकली भूमि का भूमाफियाओं द्वारा अनाधिकृत क्रय-विक्रय कर राज्य सरकार को क्षति पहुंचाने की शिकायत 10 मार्च-23 को किया। इस मामले में एसडीएम को 19 अप्रैल-23 को जांच कर आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, लेकिन अभी तक अख्या प्राप्त नहीं हुई है। मुख्य राजस्व अधिकारी ने एक बार फिर से रूद्रपुर के उप जिलाधिकारी को इस मामले का संज्ञान लेकर कार्यवाही कर उक्त भूमि से संबंधित तीन दिन में खतौनी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।