ग्वालियर शहर में दिल्ली के कंझावला कांड जैसी घटना सामने आई है। हिट एंड रन के इस सड़क हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि ग्वालियर शहर के विश्वविद्यालय थाना इलाके के कलेक्ट्रेट रोड पर एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार पिता पुत्र को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक ने वाहन नहीं रोका। वह स्कूटी सवार पिता पुत्र को कार से घसीटते हुए काफी दूर तक ले गया। इस हादसे में पिता की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि पुत्र की हालत नाजुक बताई जाती है।
खबर अपडेट हो रही है।