मध्य प्रदेश के छतरपुर थाने पर भीड़ द्वारा किए गए पथराव के करीब 15 दिन बाद इस मामले के मुख्य आरोपी बनाए गए शहजाद अली की बेटी सामने आई है। उसने बताया कि उसके पिता थाना पर भीड़ नहीं ले गए थे। शहजाद की बेटी ने उसके घर को गिराने की कार्रवाई को भी गलत बताया।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में थाने में हुए पत्थरबाजी कांड में मुख्य आरोपी बनाए गए हाजी शहजाद अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में पुलिस अब तक कुल 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इस बीच हाजी शहजाद अली की बेटी फातिमा खातून का एक बयान सामने आया है। इसमें उसने अपने पिता का बचाव करते हुए पुलिसिया कार्रवाई को गलत बताया है।
हाजी शहजाद अली की बेटी फातिमा खातून ने मिडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 21 अगस्त को छतरपुर कोतवाली में जो घटना हुई, उसमें मेरे पिता निर्दोष हैं। वह थाने में भीड़ लेकर नहीं गए थे। भीड़ कोई और ले गया था।
शहजाद अली की बेटी का कहना है कि जिस वक्त यह घटना हुई उसके पिता थाने में अकेले गए थे। भीड़ को शहर के सदर जावेद अली ले गए थे। मेरे पिता का इस मामले में कोई दोष नहीं है। फातिमा खातून ने कहा कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी फैसला सुना दिया है कि अगर कोई आरोपी अथवा दोषी भी है तो आप उसका घर नहीं गिरा सकते हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश के छतरपुर थाने पर हुए पत्थरबाजी कांड में अब तक पुलिस ने 43 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में 100 से ज्यादा आरोपी अभी भी फरार हैं। पुलिस उन आरोपियों की तलाश कर रही है।