नई दिल्ली. ऋषि कपूर को दुनिया से गुजरे 4 साल हो गए हैं. इन 4 सालों में बहुत कुछ बदल गया, लेकिन एक चीज जो नहीं बदली वो है परिवार को उनके लिए प्यार और वो यादें जो उन्होंने सहेजकर रही हैं. ऋषि कपूर की आज 72वीं बर्थ एनिवर्सरी है. फैंस के साथ परिवार की चिंटू जी को खूब याद कर रहा है. उनकी बेटी रिद्धिमा साहनी और पत्नी नीतू कपूर ने ऋषि कपूर की याद में स्पेशल पोस्ट साझा किए हैं. रिद्धिमा पापा को याद कर थोड़ी इमोशनल दिखीं उन्होंने अपने पापा के नाम एक स्पेशल पोस्ट किया है. वहीं, नीतू कपूर ने भी पोस्ट शेयर कर खास अंदाज में एक्टर को याद किया है. उन्होंने क्या लिखा चलिए आपको बताते हैं.
रिद्धिमा कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया किया. जिसमें उन्होंने बेटी समायरा के साथ ऋषि कपूर की एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में ऋषि कपूर अपनी रिद्धिमा के साथ बैठे नजर आ रहे हैं और मोमबत्तियां बुझाने की कोशिश करते दिख रहे हैं. इस खास तस्वीर के साथ उन्होंने एक पोस्ट भी लिखा है, जिसमें रिद्धिमा ने अपने पापा के लिए अपने इमोशंस का इजहार किया है.
रिद्धिमा कपूर ने ये तस्वीर के साथ अपने इमोशन्स शेयर किए हैं,
रिद्धिमा ने पापा को याद कर कही ये बात
रिद्धिमा ने लिखा- हैप्पी बर्थडे पापा… काश आप यहां अपनी दोनों नाती-पोती के साथ अपना खास दिन मनाते. आपका बंदरी सैम बड़ा हो गया है और छोटी राहा सबसे प्यारी है. वह आपकी तरह ही लगती है पापा. हमें जो यादें साझा करने को मिलीं, उन्हें मैं हमेशा संजोकर रखूंगी. हम आपको बहुत याद करते हैं और आपके लिए हमारा प्यार हर गुजरते दिन के साथ और गहरा होता जाता है.
नीतू कपूर का पोस्ट.
नीतू कपूर ने ऐसे किया याद
ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर अक्सर किसी भी शो में पहुंचती हैं तो ऋषि कपूर की यादों को याद कर इमोशनल हो जाती हैं. आज उनकी 72वीं बर्थ एनिवर्सरी पर भी नीती ने अपने प्यार को याद किया और इंस्टाग्राम पर चिंटू जी की पुरानी तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा-जन्मदिन मुबारक ऋषि जी. इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी शेयर की, जिसने उनके दिल के हाल को बयां कर दिया. इस तस्वीर के बैकग्राउंड में उन्होंने म्यूजिक लगाया ‘जीवन के दिन छोटे मगर हम भी बड़े दिल वाले…’ ये गाना साल 1983 में आई फिल्म ‘बड़े दिलवाला’ का है. इस गाने को किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी थी.
ऋषि कपूर ने हिंदी सिनेमा में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी
आपको बता दें कि 4 सितंबर 1952 को जन्में ऋषि कपूर ने हिंदी सिनेमा में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं. एक्टर आज भले इस दुनिया में नहीं है लेकिन फैंस और फैमिली के दिलों में हमेशा रहेंगे. ऋषि को कई दशकों तक हिंदी सिनेमा में उनके अपार योगदान के लिए याद किया जाता है. ऋषि ने अपने बहुमुखी अभिनय से एक समृद्ध विरासत छोड़ी है.
Tags: Neetu Kapoor, Riddhima kapoor, Rishi kapoor
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 08:34 IST