MP Crime News Hindi: मध्य प्रदेश में एक बहुत ही ज्यादा शर्मनाक मामला सामने आया है। एक महिला ने आरोप लगाया है कि पांच युवकों ने मिलकर उसके साथ गैंगरेप किया। पीड़ित महिला का कहना था कि आरोपी युवकों ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसके साथ मारपीट भी की थी।
यही नहीं, रेप करने के बाद युवकों ने पॉर्न फिल्म दिखाकर उसके साथ जबरन अननैचुरल सेक्स करने के लिए भी दबाव बनाया था। पीड़िता के मना करने पर उसको बुरी तरह बेल्ट के मारा। यह पूरा हैरान करने वाला मामाल एमपी के इंदौर जिले में सामने आया है। यह शर्मनाक घटना करीब तीन महीने पुरानी बताई जा रही है।
पीड़ित महिला का आरोप है कि घर जाते वक्त पांच युवकों ने उसका कार में अपहरण कर लिया था। अपहरण करने के बाद युवक उसे एक गोदाम में लेकर चले गए। गोदाम में युवकों ने पहले जमकर शराब पी और फिर उसके साथ बारी-बारी युवकों ने गैंगरेप किया।
कहना था कि पॉर्न फिल्म लगाने के बाद युवकों ने उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। विरोध करने पर युवकों ने टीवी की आवाज भी बढ़ा दी थी ताकि उसकी आवाज कमरे से बाहर न जा सके।
आरोप है कि वह पिछले तीन महीने से पुलिस के पास केस दर्ज कराने को चक्कर काट रही थी। पीड़ित महिला का आरोप है कि शहजाद, सलीम बारी, सलीम तेली, इरफान अली और नजर पठान ने उसके साथ गैंगरेप किया।
कहना था कि इस शर्मनाक हरकत करने के बाद पांचों में से एक आरोपी उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गया था। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।
डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर कनाड़िया थाना में पांचों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। बताया कि पुलिस की कई टीमें बनाईं गईं हैं और फरार आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
गैंगरेप करने के बाद की मारपीट
पीड़ित महिला का आरोप है कि युवकों ने उसके साथ गैंगरेप करने के बाद मारपीट भी की। शराब पीने और गैंगरेप करने के बाद आरोपियों ने उसको न्यूड नाचने के लिए मजबूर भी किया था। आरोप लगाया कि युवकों ने बेल्ट से उसकी बड़ी बेरहमी से पिटाई भी की। विरोध करने पर उसको जमकर बेल्ट से मारा। कहना था कि उसके शरीर पर कई जगह नील के दाग पड़े हुए हैं।
अननैचुरल सेक्स करने को भी बनाया दबाव
पीड़ित महिला का आरोप है कि गैंगरेप और बेल्ट से मारपीट करने के बाद भी अरोपियों की हैवानियत कम नहीं हुई थी। आरोप लगाया कि पॉर्न फिल्म लगाकर आरोपियों ने गैंगरेप करने के बाद उसपर अननैचुरल सेक्स करने के लिए भी दबाव बनाया। मना करने पर उसको बेल्ट से बुरी तरह से मारा गया। आरोप लगाया कि सभी पांचों युवकों ने अननैचुरल सेक्स करने का दबाव बनाया और उसकी बेल्ट से मारा था।