विशेष संवाददाता द्वारा।
सोनभद्र। विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान प्रयागराज के सचिव एवं विश्व स्नेहा समाज पत्रिका के संपादक डॉक्टर गोकुलेश्वर कुमार द्विवेदी को हिंदी के उत्थान एवं संवर्धन हेतु उल्लेखनीय या योगदान के लिए बीते दिनों सोनभद्र की प्रमुख साहित्यिक संस्था सोन साहित्य संगम की ओर से शब्द शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया। दो द्विवेदी को यह सम्मान संस्था के संयोजक राकेश शरण मिश्र की प्रथम पुस्तक खामोश कैसे रहूं के विमोचन एवं कवि सम्मेलन समारोह में संस्था के निदेशक पंडित मिथलेश प्रसाद द्विवेदी एवं अन्य मंचस्थ अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान पूर्वांचल के कई जनपदों के साहित्यकार एवं कवि न सिर्फ मौजूद रहे बल्कि सम्मानित होते समय करतल ध्वनि से उनका अभिवादन किया। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में डांओम प्रकाश त्रिपाठी, डॉ रचना तिवारी, बीके त्रिपाठी, आनंद अमित, शशि त्रिपाठी, जय नारायण पांडेय, राकेश शरण मिश्र आदि साहित्यकार मौजूद रहे।