यूपी की बरेली पुलिस ने मंगलवार को एक फर्जी सिपाही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दरअसल सिपाही महिला कांस्टेबलों को अपने प्रेमजाल में फंसाकर रेप और ठगी करता था। पकड़ा गया आरोपी लखीमपुर खीरी कोतवाली के मिदनियागढ़ का रहने वाला राजन वर्मा है। वह खुद को लखनऊ में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के ऑफिस में तैनात बताता था।
राजन वर्मा सोशल मीडिया से महिला सिपाहियों के नंबर जुटाता था। फिर वह उनसे नजदीकी बढ़ाता था और प्रेम जाल में फंसकर रेप करता था। इस तरह वह पांच महिला सिपाहियों को फंसाकर दुष्कर्म और ठगी कर चुका है। यहां तक कि आरोपी ने ठगी की रकम से एक लग्जरी कार भी खरीद ली थी। राजन वर्मा के खिलाफ पांच महिला सिपाहियों को फंसाकर दुष्कर्म और उनसे लोन निकलवाकर करोड़ों रुपये की ठगी करने का भी आरोप है। इसको लेकर उसके खिलाफ मुरादाबाद, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी और कोतवाली बरेली में पांच मुकदमे दर्ज हैं। इन सभी मुकदमों में वह वांछित चल रहा था।
एक महिला सिपाही से कर चुका है शादी
एसओजी के एक सिपाही के संपर्क में आने के बाद उसने इस तरह ठगी करने की योजना बनाई। कानपुर की एक महिला सिपाही से दुष्कर्म के बाद उस पर रिपोर्ट दर्ज हुई तो उसने महिला सिपाही से शादी कर ली। पुलिस की वर्दी में उसके कई फोटो भी सामने आए हैं।