यूपी के प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल के वार्ड नंबर 12 में सोमवार रात जमकर हंगामा हुआ। आरोप है कि किसी बात से नाराज जूनियर डॉक्टर एक मरीज के तीमारदार को पीटने लगे। यह देख तीमारदार के साथ मौजूद बुजुर्ग महिला ने बीचबचाव किया तो डॉक्टरों ने उसके साथ भी बदसलूकी की। सूचना पर एसआरएन पुलिस चौकी के दरोगा और सिपाही पहुंचे तो जूनियर डॉक्टरों ने उनके साथ भी अभद्रता की। पुलिस ने किसी तरह पिट रहे तीमारदारों को डॉक्टरों के चंगुल से छुड़ाया। पीड़ित महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है।
एसआरएन अस्पताल के वार्ड नंबर 12 में बांदा का एक मरीज भर्ती है। मरीज की देखरेख में रोहित पटेल, अंकित पटेल और कुन्नी देवी मौजूद रहीं। सोमवार रात रोहित और अंकित का जूनियर डॉक्टरों से किसी बात पर विवाद हो गया। इसके बाद जूनियर डॉक्टर एकजुट हो गए। आरोप है कि रोहित और अंकित को एक कमरे में घसीट ले गए और पीटने लगे। यह देखकर बुजुर्ग महिला कुन्नी देवी उन्हें बचाने दौड़ी तो उसके साथ भी मारपीट की गई। सूचना पर चौकी पर तैनात दरोगा और सिपाही भागकर पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह बीचबचाव कर तीमारदारों को जूनियर डॉक्टरों के चंगुल से छुड़ाया। कुन्नी देवी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
एसआरएन अस्पताल में हुई मारपीट का विडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए यूपी कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। कांग्रेस ने लिखा, ‘आप सोच रहे होंगे कि यहां दो पक्षों के बीच मारपीट हो रही है लेकिन आप गलत हैं। यह प्रयागराज में SRN अस्पताल का दृश्य है जहां जूनियर डॉक्टरों ने मां के सामने तीमारदार बेटे को बेरहमी से पीटा। मां-बेटे को बचाने के लिए चिल्लाती रही लेकिन डॉक्टरों का कहर जारी रहा। मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री क्या यही हाई-फाई सुविधाएं दी जा रही है सरकारी अस्पतालों में मरीजों को आपके शासन में?’