MP Weather Hindi: मध्य प्रदेश में बारिश को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है। बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
मौसम विभाग की बात मानें तो मध्य प्रदेश में एक स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव हुआ है, जिसकी वजह से कई जिलों में जोरदार बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की ओर से 1 सितंबर को कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
प्रदेश में तीन सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम, सीहोर, बैतूल, रायसेन समेत 21 जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया हे।
यह है मौसम पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है, जबकि कुछ जिलों में बारिश पर रेड अलर्ट भी है। मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो विदिशा, देवास, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर,अशोक नगर, खरगोन, रतलाम, गुना, नीमच,खंडवा,सिवनी, शाजापुर, मंदसौर, आदि जिलों में जोरदार बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है।
इसके अलावा, एमपी की राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रीवा, खरगौन, शिवपुरी, मुरैना, दतिया, शहडोल, पन्ना, विदिशा, सिंगरौली, कटनी आदि जिलों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। बताया कि बारिश का दौर 3 सितंबर तक जारी रहेगा।
बारिश के बाद नदियां उफनाईं
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का दौर जारी है। बारिश की वजह से कई नदियां उफान पर आ गईं हैं। पुलिस-प्रशासन द्वारा मुनादी कर लोगों को नदियों और तटीय इलाकों के पास नहीं जाने की सख्त हिदायत भी दी जा रही है। इसी के साथ ही नदियों के किनारे रह रहे लोगों को बारिश के दौरान सतर्क रहने की अपील भी की गई है।