यूपी के बुलंदशहर में कस्बे के मोहल्ला में एक युवक ने अपने ही धर्म की पुस्तक जलाकर वीडियो वायरल कर सनसनी फैला दी। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। वायरल वीडियो को देख समाज के लोग कोतवाली पहुंच गए और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने शिकायत मिलते ही एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से मोहल्ले में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।
रविवार को एक युवक ने अपने ही धर्म की पुस्तक को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद युवक ने मोबाइल से वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। घटना की भनक लगते ही पुलिस और खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अपने आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी। कुछ ही देर में आसपास के थानों की पुलिस और पीएसी को बुला ली गई। अपराध निरीक्षक रजनीश कुमार त्यागी ने बताया कि पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है।
सीओ शोभित कुमार ने बताया कि लोगों की शिकायत पर आरोपी को पकड़ लिया है। कोतवाली पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वहीं इस संबंध में एसएसपी श्लोक कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।