MP Weather News Hindi: मध्य प्रदेश में भारी झमाझम बारिश का दौर जारी है। मूसलाधार बारिश कई शहरों में कहर बरपा रही है। बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-वयस्त हो गया है। दूसरी ओर, मौसम विभाग का बड़ा अपडेट सामने आया है।
एमपी मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो 24 से ज्यादा जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन और पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है । बारिश की वजह से नदियां उफान पर आ गईं हैं।
दूसरी ओर, सोमवार की बारिश कई शहरों के लिए आफत बनकर बरसी है। बारिश के बाद जलभराव की समस्या से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सड़कों पर बरसाती पानी के जमने से ट्रैफिक जाम की समस्या भी बनी रही।
बारिश पर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आाज 23 जुलाई से अगले दो दिन पर बारिश पर अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान की बात मानें तो भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, सागर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, जबलपुर, सतना, रतलाम, शहडोल, सिवनी, ग्वालियर, शिवपुरी, मुरैना, शहडोल, दतिया आदि जिलों में बारिश पर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की बारिश पर अलर्ट के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। मुनादी कर लोगों को नदी और तटीय इलाकों के पास नहीं जाने के लिए जागरूक किया गया जा रहा है।
बारिश के बाद लोगों की बढ़ीं मुश्किलें
मध्य प्रदेश में आसमान से आफत बरस रही है। बारिश के बाद लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश की वजह से जलभराव की समस्या से लोगों की दिक्कतें बढ़ गईं। कई शहरों में जलभराव से काफी परेशानी हुई। दुकानों और घरों में बरसाती पानी के घुसने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
नदियों का बढ़ा जलस्तर, बरसाती नाले उफनाए
एमपी में मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव हो गया है। बरसात के बाद कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। दूसरी ओर, बरसाती पानी की वजह से नाले भी उफना गए हैं। पुलिस-प्रशासन की ओर से लोगों को नदियों में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। तटीय इलाकों के पास रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की अपील भी की गई है।