पेरिस ओलंपिक से स्वदेश लौटीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का स्वागत चैंपियन के अंदाज में हुआ। विनेश फोगाट पेरिस में मेडल तो नहीं जीत पाईं, मगर उन्होंने करोड़ों भारतीयों के दिल जरूर जीते। दरअसल, विनेश ने 50kg वर्ग के फाइनल में जगह बना ली थी, मगर मुकाबले से पहले 100 ग्राम ओवर वेट के चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने खेल पंचाट से कम से कम सिल्वर मेडल की अपील की, मगर उन्होंने भी इस अपील को खारिज कर दिया। अब वतन लौटीं विनेश फोगाट को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उन्हें अलग-अलग संस्थाओं, व्यापारियों और कंपनियों से 16 करोड़ रुपए का इनाम मिला है, मगर अब उनके पति सोमवीर राठी ने इसके पीछे की सच्चाई बताई है।
भगवान से प्रार्थना करती हूं कि…क्या WFI के खिलाफ लड़ाई बंद करेंगी विनेश फोगाट?
सोमवीर राठी ने 18 अगस्त की शाम वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए इसे गतल बताया है। उनका कहना है कि विनेश को अभी तक किसी से भी कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। साथ ही उन्होंने फैंस से आग्रह किया है कि इस तरह की झूठी खबरें ना फैलाएं। इसी के साथ उन्होंने इसे लोकप्रियता पाने का साधन बताया है।
सोमवीर राठी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘निम्नलिखित संस्थाओं, व्यापारियों, कंपनियों और पार्टियों द्वारा विनेश फोगाट को कोई धनराशि प्राप्त नहीं हुई है। आप सभी हमारे शुभचिंतक लोग हैं, कृपया झूठी खबरें न फ़ैलाएँ. इससे हमारा नुकसान तो होगा ही, सामाजिक मूल्यों का भी नुकसान होगा।यह सस्ती लोकप्रियता पाने का साधन मात्र है।’
चोट से परेशान नीरज डायमंड लीग में हिस्सा लेंगे, 90 मीटर के टारगेट पर ये कहा
पेरिस ओलंपिक में वजन अधिक होने की वजह से डिस्क्वालिफाई हुईं विनेश फोगाट कोई मेडल तो नहीं जीत पाई, मगर वतन लौटने के बाद उनका जिस तरह स्वागत हुआ और उन्हें जो सम्मान मिला उसे विनेश ने एक हजार गोल्ड मेडल से भी अधिक बताया।
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कहा था, ‘’उन्होंने मुझे गोल्ड मेडल नहीं दिया, लेकिन लोगों ने मुझे जो प्यार और सम्मान मिला है वह एक हजार गोल्ड मेडल से भी अधिक है।”