विशेष संवाददाता द्वारा।
गाजियाबाद । क्रासिंग रिपब्लिक सांस्कृतिक कला संगम समिति द्वारा गोल्फ कोर्स ग्राउंड में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर मंगलवार को कथा वाचक व्यास रामानंदीय वैष्णवाचार्य अवध गोपाल दास जी महाराज ने ध्रुव, पुरंजनी, ऋषभदेव, जड़भरत एवं वामन भगवान की कथा सुनाई। व्यास जी महाराज ने भागवत कथा के बीच-बीच में मुख्य प्रसंगों एवं दृष्टांतों को उदाहरण सहित समझाया जो महाराज शुकदेव मुनि ने राजा परीक्षित को सुनाया था। कथा के उपरांत भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ तो सभी श्रद्धालुओं ने हर्ष एवं आनंद की अनुभूति की। श्रीकृष्ण के जन्म की खुशी में लोगों पर फूलों की वर्षा की गई तथा टाफियां एवं चॉकलेट लुटाए गए। इस खुशी के मौके पर समिति के पदाधिकारियों क्षितिज सिंघल, बी पी एस भाटिया, आशुतोष चंदन, रवि प्रकाश गुप्ता, विजय गोयल, अशोक शर्मा, नीरज जागेटिया, तरुण भारद्वाज, राकेश पुंज, ए के जैन, डॉ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव शिखर, मनोज शर्मा, रवि शर्मा, संजय अग्निहोत्री, विकोष कुमार श्रीवास्तव, दीपशिखा माहेश्वरी, अर्चना अग्निहोत्री, डॉ मेघना, सोनू, अंजलि, प्रेमशीला, एस के गुप्ता, मिथिलेश शर्मा, भगवान सहाय गुप्ता आदि ने समस्त श्रद्धालुओं सहित बधाई गीत पर नृत्य कर देर तक थिरके। जो करते रहोगे भजन धीरे धीरे, सज धज कर जिस दिन मौत की शहजादी आएगी, आसरा इस जहां का मिले ना मिले, मैं डूब रहा भवसागर में, हरि राधा का वेश बनाए, मैया के अंगना बाबा के अंगना आदि भजनों का श्रवण कर समस्त श्रद्धालु भक्तिमय हो गए। क्रासिंगवासियों को घर बैठे कार्यक्रम देखने के लिए लाइव टेलीकास्ट प्रसारण की व्यस्था भी रही। वीना वर्मा, शशिकला, राजेश्वर उपाध्याय, आर सी सिंह, एम एल वर्मा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। अविनाश वर्मा एवं सुमीता वर्मा ने परीक्षित की भूमिका निभाई। भगवान बामन एवं श्रीकृष्ण के चरण स्पर्श हेतु श्रद्धालुओं की देर तक कतार लगी रही। इसी के साथ ही महागुण मस्कट सोसाइटी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा दही हांडी प्रतियोगिता के साथ मनाई गई। गार्डेनिया स्क्वायर के श्री शर्वेश्वर मंदिर परिसर में भी जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया गया। भगवान श्रीकृष्ण के रूप में दर्जनों बच्चे सज-धज कर पूजा-अर्चना में शामिल हुए। इस अवसर पर धार्मिक गीतों और भजनों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया ।