ब्यूरो रिपोर्ट मिर्जापुर
मीरजापुर – जान्हवी तिराहा पर भीड़ को कम करने एवं यातायात सुविधा को सूदृढ़ बनाने के दृष्टिगत शास्त्री ब्रिज पर विन्ध्याचल की तरफ लिंक रोड/सर्विस रोड बनाए जाने हेतु विधायक नगर रत्नाकर मिश्र व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। विधायक नगर रत्नाकर मिश्र ने जिलाधिकारी को बताया कि चील्ह तिराहे की तरफ से नगर की तरफ आने पर शास्त्री ब्रिज पार करने के बाद दाहिने हाथ पर एक पतली मार्ग विन्ध्याचल की तरफ जाकर मितली है, जहां पर लगभग 15 से 20 फीट सरकारी जमीन खाली है जिस पर विन्ध्याचल की तरफ से आने वाले चार पहिया वाहनों को शास्त्री ब्रिज पर जाने के लिए मार्ग बनाए जाने से जान्हवी तिराहे पर काफी भीड़ का भार कम हो सकता हैं, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर मुआयना कर लोक निर्माण विभाग व अधिकारी अधिकारी नगर पालिका को निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक मनोज गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोवा लाल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।