ग्रामवासी दादा की 125 वी जयंती पर हुआ भव्य आयोजन, अवध ग्राम वार्षिक पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह।
मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी।
सोनभद्र। प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित बृजभूषण मिश्र ग्रामवासी जी की 125 वीं जयंती ग्रामवासी सेवा आश्रम में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत त्रिपाठी एडिशनल कमिश्नर वस्तु एवम सेवा कर सोनभद्र ने कहा कि ग्रामवासी जी के पांच सूत्र ग्रामवासी जी के दर्शन का ज्ञान कराते हैं ग्रामवासी जी का संपूर्ण जीवन समाज के लिए प्रेरणा श्रोत और अनुकरणीय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संजीव गिरी ने कहा कि मैं ग्रामवासी दादा के जयंती के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करके अपने को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। कार्यक्रम की शुरुआत मंचासीन अतिथियों द्वारा ग्रामवासी दादा के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन तथा वंदे मातरम गान के साथ किया गया। इसके बाद ग्राम वासी सेवा आश्रम परिवार के सदस्य राजेश अग्रहरी द्वारा मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत सम्मान किया गया। तत्पश्चात ग्रामवासी सेवा आश्रम की संस्थापिका शुभाशा मिश्रा द्वारा स्वागत संबोधन के उपरांत मुख्य अतिथि का अंगवस्त्रम एवम ग्रामवासी जी के जीवन पर आधारित पुस्तक भेंट करके सम्मान किया गया। साथ ही परंपरा अनुसार ग्रामवासी जी के जयंती के अवसर पर मंचासीन अतिथियों के हाथो कार्यक्रम में साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार कवि दिवाकर मेघ विजय गढ़ी एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहे विंध्य ज्योति समाचार पत्र के संपादक एव न्यूज वन इंडिया चैनल के ब्यूरो चीफ संतोष मिश्र को अंगवस्त्र,प्रशस्ति पत्र एवं ग्रामवासी आश्रम की पुस्तिका भेंट कर सारस्वत सम्मान किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजेश कुमार दिवेदी, नशा उन्मूलन के क्षेत्र में कार्य करनें वाले अखिलेश कुमार पांडेय, समाज सेवी सुरेश तिवारी, विंध्य संस्कृति शोध समिति के निदेशक दीपक केसरवानी, वरिष्ठ पत्रकार नरेंद्र नीरव ने अपनी अपनी स्मृतियों को साझा करते हुए ग्रामवासी दादा के जीवन चरित्र पर अपने अपने विचार रखते हुए उन्हें युग पुरुष बताया। साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान से सम्मानित होने वाले कवि दिवाकर दिवेदी मेघ ने दादा जी पर लिखी कविता सुनाकर लोगो को आनंदित कर दिया। कार्यक्रम के अंत में राजेश अग्रहरी ने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एवम सोन साहित्य संगम के संयोजक राकेश शरण मिश्र ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से बंगलौर से सौरभ कपूर,भोपाल से चलकर आई मृणाल अवस्थी, नित्या पांडेय, किरन पांडेय, अर्चना दुबे, वाराणसी से चलकर आए भूपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश,बंटी सिंह, जे पी पांडेय, दुद्धी से मिथिलेश मसीह,अजीत शुक्ला, संजय चेतन,धुरंधर शर्मा, ओबरा से साध्वी सरिता गिरी, डाला से पत्रकार सनोज तिवारी, शेखर सिंह,ओम प्रकाश तिवारी,राजेश गोस्वामी, मनमोहन,संतोष गुप्ता, सहित सैकड़ो लोगों ने ग्रामवासी दादा को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।