संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। अडानी फाउंडेशन की चेयरपर्सन “प्रीती अडानी” के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे अडानी फाउंडेशन, ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया वहीं आजीविका विकास कार्यक्रम “वृक्ष से विकास” के अन्तर्गत पनारी पंचायत के लोहियाकुंड मे वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया गया ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के प्रोजेक्ट हेड आशुतोष कुमार के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस विषय पर अडानी फाउंडेशन के मनोज चौबे ने विस्तार से जानकारी दिया कि अडानी फाउंडेशन द्वारा यहाँ 3000 पौधों का पौधरोपण कराएगा साथ ही यह भी बताया कि अडानी फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका पशुधन विकास, जल संरक्षण,ग्रामीण अवसंरचना, कौशल प्रशिक्षण एवं रोजगार के क्षेत्र में सतत् प्रयासरत है। इस दौरान ए.सी.सी. सीमेंट वर्क्स सलाईबनवा के एच.आर. हेड दुर्गा प्रसाद गौतम, मुख्य सुरक्षा अधिकारी राम प्रकाश सिंह,अडानी फाउंडेशन के प्रमेश बालान, के साथ गांव के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।