संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
494 बोतलों में 354.75 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत 04 लाख रूपये व कूटरचित नंबर प्लेट लगे 02 चार पहिया वाहन बरामद।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में अनवरत ताबड़तोड़ कार्यवाही की कड़ी में मारक आसूचना संजाल से, दिनांक 25.08.2024 को समय 15.30 बजे प्राप्त मुखबिरी सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना चोपन व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर सलखन सूईया चट्टान मोड़ के पास से कुटरचित नंबर प्लेट लगे 02 अदद चार पहिया वाहन (स्कार्पियों वाहन संख्या- JH18D2020 व डस्टर वाहन संख्या JH10BU8350 ) से 494 बोतलों में कुल 354.75 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। मौके से दो नफर अभियुक्त गण 1.राहुल कुमार पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी महजपुरा थाना विक्रम जिला पटना विहार उम्र करीब 38 वर्ष, 2. अमित पुरोहित पुत्र स्व0 आनन्द किशोर निवासी 1एस, 22 प्रतापनगर शापिंग सेन्टर के पीछे अम्बेडकर पार्क के सामने थाना प्रतापनगर जनपद जोधपुर सिटी पश्चिम राजस्थान उम्र लगभग 24 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा 02 अभियुक्त मौके से फरार हो गये जिनकी तलाश जारी है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना चोपन पर मु0अ0सं0- 169/2024 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) B.N.S. 2023 का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग हरियाणा करनाल से अंग्रेजी शराब खरीद कर बिहार ले जा रहे थे कि स्कार्पियों वाहन का एक्सीडेन्ट हो गया जिसके कारण हम लोग यही पर रूके थे और शराब को डस्टर वाहन में शिफ्ट करने का प्रयास कर रहे थे कि तब तक आप लोग आ गये और आप लोगो को देखकर हमारे साथी 1. विजय शर्मा पुत्र स्व0 रामेश्वर शर्मा निवासी महजपुरा थाना विक्रम जिला पटना विहार, 2. शनि यादव पुत्र अज्ञात निवासी पटना विहार भाग गये। हम सभी लोग आपसी मिलीभगत से हरियाणा करनाल से सस्ते दाम में शराब को खरीद कर बिहार राज्य में ले जाकर दुगने दामों पर मार्केट में बेचे देते है, इससे पहले भी हम लोग कई बार ऐसा कर चुके है। स्कार्पियों व डस्टर वाहन के बारे में पूछने पर पकड़े गये दोनो व्यक्तियों ने बताया कि स्कार्पियों वाहन का असली नम्बर BR02PA7387 है जिस पर हम लोग JH18D2020 नम्बर का फर्जी प्लेट लगाकर परिवहन कर रहे थे तथा डस्टर वाहन का असली नम्बर BR01HJ6845 है जिस पर हम लोग JH10BU8350 नम्बर का फर्जी प्लेट लगाकर परिवहन कर रहे थे।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण –*
1- राहुल कुमार पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी महजपुरा थाना विक्रम जिला पटना बिहार उम्र करीब 38 वर्ष।
2- अमित पुरोहित पुत्र स्व0 आनन्द किशोर निवासी 1एस, 22 प्रतापनगर शापिंग सेन्टर के पीछे अम्बेडकर पार्क के सामने थाना प्रतापनगर जनपद जोधपुर सिटी पश्चिम राजस्थान उम्र लगभग 24 वर्ष।
*वांछित अभियुक्त गण का विवरण –*
1- विजय शर्मा पुत्र स्व0 रामेश्वर शर्मा निवासी महजपुरा थाना विक्रम जिला पटना बिहार ।
2- शनि यादव पुत्र अज्ञात निवासी पटना बिहार।
*बरामदगी का विवरण –*
*1-* 494 बोतलों में कुल 354.75 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत लगभग 04 लाख रूपये)
*2-* 02 अदद चार पहिया वाहन ।
*3-* कूट रचित नम्बर प्लेट- 03 अदद ।
*5-* मोबाइल फोन – 03 अदद ।
*6-* एटीएम कार्ड- 01 अदद ।
*7-* नगद 260/- रूपये ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण –*
1- प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
2- निरीक्षक अपराध इरफान अली थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
3- आबकारी निरीक्षक रोहित कुमार जनपद सोनभद्र ।
4- उ0नि0 सुरेश चन्द्र द्विवेदी चौकी प्रभारी गुरमा थाना चोपन जनपद सोनभद्र।
5- हे0का0 नागेन्द्र पटेल थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
6- का0 सुनील कुमार यादव थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
7- का0 अजीत कुमार यादव चौकी गुरमा थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
8- का0 रामप्रताप सिंह चौकी गुरमा थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
9- आरक्षी आशीष कुमार यादव आबकारी विभाग जनपद सोनभद्र ।