संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला (सोनभद्र) – चोपन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोठा के नवटोलिया में घर के पास संदिग्ध परिस्थिति 27 वर्षीय युवक का कटहल के पेड़ में रस्सी से सहारे लटकते हुआ शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई।।घटना के संबंध में मृतक के पिता सुखराज निवासी नवटोलिया थाना चोपन ने बताया मेरा पुत्र महेंद्र उम्र करीब 27 वर्ष जो वाहन चलाने का काम करता था सोमवार की बीती रात शराब की नशे में घर पर घरेलू उपकरणों को तोड़फोड़ करने के बाद घर के पीछे कुछ ही दूरी पर कटहल की पेड़ के पास जाकर किसी से मोबाइल पर बात कर रहा था जिसे घर पर आए मेहमानों ने अंदर बुलाया लेकिन वह नही आया। फिर सभी लोग सोने चले गए ,आज सुबह 4:00 बजे भोर में देखा गया कि घर के पास कुछ ही दूरी पर पिछे कटहल के पेड़ में उसका शव रस्सी के सहारे लटक रहा था । उसे बचाने के प्रयास में कुछ लोगों के सहयोग से नीचे उतार दिया गया तबतक उसकी मृत्यु हो चुकी थीं घटना की सूचना पुलिस को भी दे दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।