विंध्य ज्योति/विजय कुमार अग्रहरी।
घोरावल/सोनभद्र। भाई बहन के प्रेम स्नेह के प्रतीक रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज अखिल भारतीय विधार्थी परिषद घोरावल नगर के छात्र बहनों के द्वारा उपजिलाधिकारी घोरावल राजेश कुमार सिंह व समाज में सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस बल को रक्षा सूत्र बाध कर व मिठाई खिलाकर रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया प्रांत कार्यकारिणी सदस्य ललितेश मिश्र ने कहा कि जो अधिकारी अपने बहनों से रक्षा सूत्र नहीं बधा पाते उनको अभाविप के छात्रा बहनों के द्वारा रक्षा सूत्र बाध कर रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया इस अवसर पर नगर मंत्री रणजीत सिंह पटेल सह मंत्री अनमोल केशरी व छात्रा बहन जाह्नवी चतुर्वेदी साभ्या उपाध्याय व अन्नू उपस्थित रहें