संवाददाता। मिथिलेश कुमार अग्रहरी।
डाला सोनभद्र। क्षेत्र में तेज कड़की आकाशीय बिजली के दौरान बिल्ली मार्कुण्डी के कोठा टोला स्थित तेजबली के खेत में लगा ओबरा 1727 एटीसी टावर का कई किमती उपकरण जल जाने से जियो का नेटवर्क बाधित हो गया। जिसकी सूचना टावर के टेक्निशियन पंकज वर्मा को मिलते ही वह मौके पर पहुँचकर टावर के सभी उपकरणो की जाँच पड़ताल किया। टेक्निशियन वर्मा ने बताया कि रविवार की भोर में 554848 ग्लोबल एटीएस टावर कोठा कोला पर आकाशीय बिजली गिरने से आईपीएमएस, बैट्री बैंक, जनरेटर का एबीआर कार्ड आदि जल गया है। जले हुए उपकरणो की किमत लगभग दो लाख रूपये है। उन्होने बताया कि बाधित नेटवर्क को बाईपास कर सुचारू रूप से वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर चालू कर दिया गया है।