संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। स्थानीय विकास खण्ड चोपन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पडरछ में स्थित झिरगा डंडीं खेल मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम बृहस्पति वार को प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव के द्वारा आयोजित किया गया जिसमें ग्राम सभा समस्त युवाओं ने बढ़ चढ़ हिस्सा लेते हुए अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाया।
जहा गांव के उपस्थित लोगों ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया वहीं कबड्डी के दोनों पाह्लो के खिलाड़ीयों को प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव द्वारा पुरस्कार पुरस्कृत किया इस दौरान गांव के नन्द लाल यादव, धनंजय यादव हरिओम, कमलेश धीरज दिनेश राम लखन यादव पोटर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे