संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी
चोपन सोनभद्र। एस एन जी पब्लिक स्कूल में 78वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रातः 8 बजे बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकली गई जिसमे बच्चों ने फौजी के ड्रेस पहनकर भारत माता के सुरक्षा प्रहरी के रूप चल रहे थे।।विद्यालय में ध्वजारोहण राहुल सिंह ने किया । बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि राहुल सिंह ने अपने सम्बोधन में शहीदों को याद करते हुए कहा कि आज उन बीर सपूतों की ही देन हैं कि हम आजादी का जश्न मना रहे है। वही बीजेपी किसान मोर्चा के संजय केसरी ने कहा कि यह आजादी हमारे कर्तव्यों को याद दिलाती हैं कि हमे अपने भारत माता के रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना होगा।आए हुए अभिभावकों एव अतिथियों का आभार प्रिंसिपल धीरेंद्र कुमार ने किया। प्रिंसिपल धीरेंद्र कुमार एव वाइस प्रिंसिपल राजन कुमार में मुख्य अतिथि राहुल सिंह को अंग बस्त्र देकर सम्मानित किए। संचालन चंद्रभूषण एव शोभन मुखर्जी ने किया। इस अवसर पर संतोष मिश्रा, अशोक पाण्डेय, घनश्याम पाण्डेय, संजय चेतन, एस एन प्रसाद, लालन प्रसाद , मोना दास ,धर्मात्मा रवानी ,अजय कुमार ,सावित्री साहनी, सूफिया खान, अनिशा भारती,अंजली श्रीवास्तव, प्रतीक्षा तिवारी, प्रदीप केशरी, लालता एव अमरावती के साथ बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।