संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
विभाजन विभीषिका में अपने प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की स्मृति में किया गया मौन धारण।
सोनभद्र। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ’’हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में एल0ई0डी0 टी0वी0 के माध्यम से विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस से सम्बन्धित प्रदर्शनी का प्रसारण किया गया, आज ही के दिन हुए देश के बंटवारे की स्मृति में ’’विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’’ चित्र प्रदर्शनी का प्रसारण किया गया, इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सुभाष चन्द्र यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी बृजेश कुमार, विभिन्न विभागों के अधिकारियो कर्मचारियों एवं आमजनमानस के द्वारा प्रदर्शनी के प्रसारण को देखा गया, तत्पश्चात् विभाजन विभीषिका के दौरान अपने प्राणोत्सर्ग करने वाले लोगों की स्मृति में 02 मिनट का मौन धारण किया गया।