संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सम्बन्धित अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय से पहले तैयारी करें पूरी-जिलाधिकारी।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों के मद्देनजर आज विशिष्ट स्टेडियम तियरा का आकस्मिक निरीक्षण किये, निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मैदान की घासों की छटाई का कार्य प्राथमिकता के आधार पर करा लिया जाये जिससे की खेल-कूद प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़ें, इस दौरान जिलाधिकारी ने स्टेडियम में टेन्ट लगाने, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्कूली बच्चों को लाने हेतु वाहनों की व्यवस्था, आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी आदि की व्यवस्था के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि 15 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सभी तैयारियाॅ आपस में समन्वय स्थापित करते हुए सभी विभाग ससमय पूर्ण कर लें, जिससे कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भव्य तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया जा सके। जिलाधिकारी ने क्रीड़ाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि परिसर की साफ-सफाई, बैठने हेतु कुर्सियां, पानी आदि की व्यवस्था पूरी करते हुए आयोजन स्थल पर आवश्यक प्रबन्ध समय से पहले पूरी करना सुनिश्चित करेंगें इसमे किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, तीरंदाजी के कोच सहित अन्य अधिकारी व कार्मिकगण उपस्थित रहें।