संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। गुप्तकाशी के नाम से जाना जाने वाला जनपद सोनभद्र के प्रकृति, संस्कृति , पर्यावरण संरक्षण व पर्यटन विकास के लिए कटिबद्ध गुप्त काशी सेवा ट्रस्ट से जुड़े प्रकृति व पर्यावरण प्रेमियों ने प्रत्येक श्रावण मास में निकलने वाली पंचदिवसीय गुप्तकाशी दर्शन यात्रा के सम्बन्ध में पंचमुखी महादेव मंदिर चुर्क में महंत लक्ष्मण दास जी की अध्यक्षता में व विजयगढ दुर्ग के राजगुरु पीठ से ध्यानानन्द जी महराज के सानिथ्य में बैठक बैठक कर कार्य योजना को मूर्तरूप दिया सबैठक में ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे ने यात्रा के सम्बन्ध मे विस्तार से योजना बनाते हुए कहा कि इस वर्ष गुप्तकाशी दर्शन यात्रा 13 अगस्त 2024 से त्रिवेणी संगम गोठानी बाबा शोभनाथ से प्रारम्भ होगी जो 18 अगस्त को काशी विश्वनाथ दर्शन कर समापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा को सुगम और सफल बनाने हेतु यात्रा में पढ़ने वाले सभी स्थलो व मार्गो का निरीक्षण व तैयारी के लिए मार्ग प्रमुख व सभी स्थलो पर प्रचार प्रसार,जलपान ,भोजन यात्रा के महत्वाकांक्षी उद्देश्य हेतु गोष्ठी व जनजागरण करने हेतु कार्यकर्ताओ को नियुक्त किया गया । बताते चलें कि पिछले कई वर्षों से गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के बैनर तले जनपद की प्रकृति संस्कृति ‘पर्यावरण गुफा चित्रों को संरक्षित करने और सोनभद्र की हरीतिमा को बनाए रखने हेतु हर वर्ष श्रावण मास में पंच दिवसीय गुप्तकाशी दर्शन यात्रा निकाली जाती है। उसी क्रम में ईश्वर से भी 13 अगस्त से यात्रा निकालने का निर्णय लिया गया। इस दौरान सत्यप्रताप सिंह, राकेश पाण्डेय, अबधेश चौबे ,आलोक कुमार चतुर्वेदी , विपीन तिवारी,अजय गुप्ता, विकास मिश्रा ,दीपक पंडित, सौरभ चतुर्वेदी , मृगांक दुबे ,राजदीप मौर्य, राजु चौबे, संदीप पाण्डेय, रामकुमार सोनी शाहिद दर्जनों पर्यावरण और संस्कृत प्रेमी उपस्थित रहे ।