संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
■ सहिजन खुर्द स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर पर होगा महोत्सव।
सोनभद्र।उत्तर प्रदेश सरकार मे लोकप्रिय कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नन्दी” का पुर्नजन्मप्राप्त महोत्सव 12 जुलाई दिन शुक्रवार को समय तकरीबन दोपहर 11 बजे पंचमुखी महादेव मंदिर सहिजन खुर्द,चुर्क,सोनभद्र मे वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिलाध्यक्ष बीएन गुप्ता के नेतृत्व मे महोत्सव मनाया जाएगा। उन्होने बताया की 12 जुलाई 2010 को तत्कालीन बसपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ पर दिन के करीब 11बजे तब रिमोट बम से जानलेवा हमला हुआ था जब वे मनोकामना सिद्ध प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन करके घर लौट रहे थे। दिल्ली के डॉक्टरों की कड़ी मशक्कत के बाद उनकी जान बच सकी थी। सात माह सात दिन बाद अस्पताल मे गंभीर अवस्था मे भर्ती रहने के बाद जीवन से संघर्ष कर अपने घर लौटे थे, नंदी जी ने पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद 2012 से 12 जुलाई को अपना पुर्नजन्मप्राप्त दिवस शुरू किए धीरे-धीरे इसे महोत्सव के रूप में आयोजित किया जाने लगा। उन्होने सभी वैश्य समाज से जुड़े सभी संगठनो एंव सर्वसमाज के लोगो से अपील की है समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाए।उक्त जानकारी वैश्य समाज सोनभद्र के जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता ने दी है।