संवाददाता। मिथिलेश कुमार भारद्वाज।
डाला सोनभद्र। थाना चोपन के डाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत ओबरा डाला संपर्क मार्ग स्थित बिल्ली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी । मिली जानकारी अनुसार सोमवार की सुबह थाना चोपन के डाला चौकी क्षेत्र अंतर्गत कोठा टोला डाला ओबरा संपर्क मार्ग के पास स्थित बिल्ली रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक का शो मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर फैले ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मृतक युवक की पहचान सूरज पुत्र बच्चू राम निवासी बिल्ली थाना ओबरा जनपद सोनभद्र से हुई। मौके पर डायल 112 पुलिस, स्थानीय पुलिस व पुलिस क्षेत्राधिकार चारु द्विवेदी मौजूद है । घटना के जांच पड़ताल में पुलिस जुट गई।