संवाददाता। राकेश शरण मिश्र।
दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन सोनभद्र सत्र 2024-2026 का चुनाव हुआ संपन्न।
सोनभद्र। दी सोनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारणी का चुनाव बभनौली स्थित एक मांगलिक भवन में एल्डर कमेटी की देख रेख में संपन्न हुआ। जिसमे राजेश देव पांडेय को अध्यक्ष एवम फैजान अंसारी को महामंत्री चुना गया है। इसके साथ उपाध्यक्ष पद पर सुरेंद्र केशरी, कोषाध्यक्ष पद पर विजय कुमार जायसवाल, सहसचिव पद पर प्रदीप धर दिवेदी,संगठन सचिव पद पर विमल कुमार तिवारी, लेखा परीक्षक पद पर पंकज शेखर एवम प्रवक्ता पद पर राकेश पति त्रिपाठी को सर्व सम्मति से चुना गया। साथ ही कार्यकारणी पद पर जगदीश्वर जायसवाल, अशोक कुमार श्रीवास्तव, राकेश शरण मिश्र, मिथिलेश कुमार सिंह, उमापति पांडेय, पवन कुमार शर्मा,श्री प्रकाश यादव, जनार्दन पांडेय एवम राकेश कुमार श्रीवास्तव का चुनाव किया गया। चुनाव की समस्त कार्यवाही एल्डर कमेटी पी एन सोनी चेयरमैन एवम एल्डर कमेटी सद्स्य अशोक कुमार श्रीवास्तव, राकेश शरण मिश्र एवम कृष्ण कांत तिवारी की निगरानी में कराई गई। एल्डर कमेटी के चेयरमैन पी एन सोनी ने सभी पदों पर चुने गए पदाधिकारियों की घोषणा की गई जिसका करतल ध्वनि से उपस्थित बार के सदस्य अधिवक्ताओं ने समर्थन किया। बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेश देव पांडेय ने कहा कि मैं बार और बेंच की मर्यादा कायम करते हुए सदैव बार हित में कार्य करूंगा। नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवम कार्यकारणी सदस्यों को एल्डर कमेटी सहित उपस्थित सभी सदस्यों ने हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।