संवाददाता। जितेन्द्र कुमार मौर्या।
सोनभद्र। रेलवे ठेकेदारी मे मजदूरी का काम करने गए युवक को बिषैले सर्प ने डंस लिया, युवक की अस्पताल में हुई मौत, मौत की खबर सुनकर घर में मचा कोहराम। प्राप्त जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के जड़ेरुआ निवासी आलोक विश्वकर्मा (18) वर्ष पुत्र सदाफल को बीते दिन सर्प ने काट लिया जिससे आनन फानन में उपस्थित लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ आलोक का इलाज के दौरान मौत हो गई। घर वालों की मानें तो झिंगुरा रेलवे स्टेशन पर ठीकेदारी में मजदूरी करता था। काम करने के पश्चात झींगुरा स्टेशन चुनार रात मे स्टेशन प्रतीक्षालय मे सोया था। चर्चा की बात करें तो बीती रात 2 बजे के आस पास विषैले सर्प ने कान के बगल मे काट लिया । जब तक लोगों को मालूम चला। तब पास में सो रहे ईश्वर द्वारा नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया । जहां पर डाक्टरों ने प्रथम उपचार कर रेफर कर दिया । फिर मृतक को ड्रामा सेंटर ले जाया गया। डाक्टरों ने देख उसे मृत्यु घोषित कर दिया। शनिवार को शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक चौरसिया इलाहबाद के ठीकेदारी मे काम करता था । घर में कोहराम मचा हुआ है। माँ बाप का रो रो कर बुरा हो हाल गया है।