संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। दिनांक 27.06.2024 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अवैध खनन / परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत ए०जी० अन्सारी खान पर्यवेक्षक खनिज विभाग सोनभद्र द्वारा अवैध तरीके से डोलो स्टोन गिट्टी लोड़ कर ओवरलोड परिवहन किये जाने की सूचना पर UP64 AT 6610 ट्रक द्वारा अवैध तरीके से डोलो स्टोन गिट्टी लोड़ कर ओवरलोड परिवहन किये पर खनन विभाग द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन सं0 UP64 AT 6610 ट्रक को जाँच कर हिन्दुआरी तिराहे के पास से पकड़ा गया, पकडे गये वाहन UP64-AT 6610 ट्रक का चालक परमेश्वर आनन्द पुत्र श्रीरामलाल नि० सलखन थाना चोपन जनपद सोनभद्र द्वारा वाहन स्वामी की सहायता से बगैर परमिट के गिट्टी चोरी कर राजस्व की क्षति करना पाया गया जिसके सम्बन्ध में ए०जी० उत्सारी खान पर्यवेक्षक खनिज विभाग सोनभद्र द्वारा दी गयी तहरीर पर मु0अ0सं0 468/24 धारा 379,411 भादवि व 3(1)/58/72(6) उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली, 4/21 खान व खनिज अधि० व 3 सार्वजनिक सम्पति क्षतिं निवारण अधिनियमं थाना रा०गंज बनाम 1. वाहन संख्या UP64 AT 6610 टीपर का चालक परमेश्वर प्रसाद पुत्र व पता अज्ञात 2. वाहन संख्या UP64 AT 6610 टीपर का स्वामी नाम पता अज्ञात पंजीकृत कर थाना रा०गंज पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त वाहन चालक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है तथा अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-*
परमेश्वर आनन्द पुत्र श्रीरामलाल नि० सलखन थाना चोपन जनपद सोनभद्र (वाहन संख्या UP64 AT 6610 टीपर का चालक) ।
*वांछित अभियुक्त का विवरण-*
वाहन UP64 AT 6610 टीपर के स्वामी नाम पता अज्ञात।
*बरामदगी का विवरण:-*
एक अदद ट्रक वाहन नं0 UP64 AT 6610 टीपर मय चोरी की गिट्टी लदी हुई।
*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीमः-*
1.उ0नि0 बृजेश कुमार पाण्डेय थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र ।