संवाददाता। मस्तराम मिश्रा।
रेणुकूट। लायंस क्लब रेणुकूट के पूर्व अध्यक्ष लायन मुकुल श्रीवास्तव को लायंस क्लब इंटरनेशनल 321 E के मंडलाध्यक्ष (22-23) पी एम जे एफ़ लायन सौरभकान्त श्रीवास्तव द्वारा समाज मे उनके द्वारा किये गये अच्छे सेवा कार्यो के लिए सम्मानित किया गया । सुल्तानपुर में आयोजित कार्यक्रम में लायन मुकुल श्रीवास्तव को आउट स्टैंडिंग जोन चैयरपर्सन के अवार्ड से सम्मानित किया गया । लायन सौरभकान्त ने मुकुल श्रीवास्तव के द्वारा समाज मे किये सेवा कार्यो की मुक्त कंठ से प्रसंशा की और कहा कि समाज मे ऐसे ही लोगो की आवश्यकता है जो समाज सेवा के कार्यो में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और समाज सेवा को अपना धर्म समझते हैं।