संवाददाता। विजय कुमार अग्रहरी।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद सोनभद्र में अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाने व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में आज दिनांक 17.04.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस व आरपीएफ चौकी चुर्क की संयुक्त टीम द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0 418/2023 धारा 307, 411, 413, 414, 34 भादवि व धारा 150 रेलवे अधि0 1989 तथा धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त अवधेश चौहान पुत्र स्व0 भरत निवासी बड़ी पट्टी अहरौरा, थाना अहरौरा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 42 वर्ष को बैजू बाबा मन्दिर सुकृत के पास से गिरफ्तार किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*
1.अवधेश चौहान पुत्र स्व0 भरत निवासी बड़ी पट्टी अहरौरा, थाना अहरौरा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 42 वर्ष ।
*गिरफ्तार करने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण का विवरण –*
1.उ0नि0 अरबिन्द कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी सुकृत, थाना रा0गंज सोनभद्र ।
2.उ0नि0 राहुल यादव (आऱपीएफ चौकी चुर्क), आरपीएफ रेलवे चौकी चुर्क, थाना चुनार, मीरजापुर ।
3.का0 विनय कुमार, थाना रा0गंज सोनभद्र ।
4.का0 शैलेश कुमार यादव, आरपीएफ रेलवे चौकी चुर्क, थाना चुनार, मीरजापुर ।